रायपुर
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को नया महानिदेशक बनाया गया है. DPC की बैठक में यह तय हुआ है. आधिकारिक फैसला जल्द ही आ जाएगा.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल, DG) बनाए गए हैं. विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में IPS जीपी सिंह को डीजी पद पर प्रमोट करने की अनुशंसा की गई. इसको लेकर आधिकारिक आदेश बहुत जल्द ही पारित किया जाएगा. आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह 1994 बैच के अधिकारी हैं.
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) के आदेश के बाद जीपी सिंह (IPS GP Singh) की सेवा बहाल की गई थी, जिसके बाद उनका डीजी पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया. अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के बाद डीजीपी स्तर का एक पद रिक्त हुआ था, जिसके लिए जीपी सिंह की पदोन्नति (प्रमोशन) की गई.