रायपुर
राजधानी रायपुर में अपराधी का हौसला तो देखिये मंदिर में पूजा करते हुए कैंसर पीड़ित अधिवक्ता को पत्थर से मार कर घायल कर दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया यहीं नहीं अपराधी ने बीच बचाव करने आए दो लोगों पर भी जानलेवा हमला किया इस घटना से जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं में काफी रोष है.
मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थाना क्षेत्र
शिवानंद नगर निवासी दीर्घेश शर्मा अधिवक्ता के ऊपर मंदिर में पूजा करते समय जान लेवा हमला किए जाने का वीडियो मिला है आपको बता दे अधिवक्ता का कैंसर के इलाज़ के चलते उसी जगह पर ही चोट पहुंचा कर मारने की कोशिश की गई है. साथ ही बीच बचाव करने आए दूसरे व्यक्ति को चाकू से हमला कर दिया जान से मारने धमकी दे रहे अपराधी को क्यों मार पीट कर रहे कहने पर तीसरे को भी घायल कर दिया है.
.रिपोर्ट करने खमतराई थाना जानें पर थाने के सब इंस्पेक्टर आरोपी का बचाव करने जुगत लगाता है और हमलावर को भी रिपोर्ट लिखाने की बात करने पर जानकारी मिलने पर अधिक सख्या में जिला न्यायालय के अधिवक्ता थाने आते है तब जाकर रिपोर्ट दर्ज की जाती है,
पुलिस पर अपराधी के पक्षपाती रवैये से खमतराई थाना पुलिस पर सवालिया निशान लगाती है.