छत्तीसगढ़

“DG मैडम देती हैं गाली” IPS ने DG पर गाली देने का लगाया आरोप.. DG मैडम की गाली की शिकायत पर IG को नोटिस..

पटना

आईएएस अधिकारी केके पाठक द्वारा मातहत एडीएम को गाली-गलौज करने की अभी जांच ही चल रही है। इस बीच एक सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने भी अपने सीनियर डीजी होमगार्ड मैडम पर गाली-गलौज का आरोप लगाया है। आईजी विकास वैभव ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि डीजी होमगार्ड गालियां देती हैं।

बिहार में पिछले कुछ समय से वरिष्ठ अधिकारियों की बदतमीजी सुर्खियां बटोर रही है। ताजा शिकार एक आईजी रैंक का अधिकारी है, जिसने दो महीने की छुट्टी के लिए आवेदन किया है। आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज विकास वैभव ने सोशल मीडिया पर आहत भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए पूरी कोशिश करने के बावजूद डीजी रैंक के अधिकारी से गालियां मिली है। भले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, हालांकि, कुछ समय के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक ट्वीट वायरल हो चुका है। ‘डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं’ विकास वैभव के पोस्ट में लिखा है,

 

IG विकास वैभव ने ट्वीट कर लिखा मैंने 18 अक्टूबर, 2022 को आईजी (होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज) के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहा हूं। हालांकि, उसके बाद से हर दिन बेवजह डीजी मैडम से गालियां मिल रही हैं। आज वास्तव में आहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने बुधवार को एक बैठक में लगभग आधे घंटे तक डीजी (होमगार्ड और अग्निशमन सेवाएं) शोभा ओहोटकर द्वारा उनके खिलाफ इस्तेमाल की गई कथित अभद्र भाषा के विरोध में सोमवार से दो महीने की छुट्टी के लिए आवेदन किया है।

इस बीच डीजी होमगार्ड शोभा अहोतकर के बारे में कई चौकाने वाली खबरें सामने आ रही है। डीजी अहोतकर वहां तैनात हर बिहारी अधिकारी को लगातार गालियां दे रही थीं। पिछले 20 जनवरी को डीजी ने एक डीआईजी को इतना टॉर्चर किया और गालियां दी कि वे बैठक में ही बेहोश हो गये। डीआईजी करीब 45 मिनट तक बेहोश रहे। वही वहां तैनात एक एसपी को गालियां देने के साथ-साथ पीटने के लिये हाथ उठाने की भी बात सामने आ रही है। होमगार्ड के अधिकारियों ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखित तौर पर पहले ही इन बातों की जानकारी दी थी। लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग की महानिदेशक शोभा ओहटकर और आईजी विकास वैभव के बीच तकरार और आगे बढ़ गई है। डीजी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर आईजी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद डीजी शोभा ओहटकर ने विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शोभा ओहटकर पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। इस आचरण से अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है।

विकास वैभव को नोटिस भेजा गया

सीनियर आइपीएस अफसर व बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर ने आइजी होमगार्ड व फायर सर्विसेज विकास वैभव को नोटिस भेजा है। उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर पहले विकास वैभव के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। विकास वैभव ने अपने ट्वीट में ये दावा किया था कि डीजी शोभा अहोतकर उन्हें गाली सुनाती हैं। और इस गाली-गलौज से वो तंग आ चुके हैं। विकास वैभव ने लिखा कि इसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। अब उसी रिकोर्डिंग को लेकर विकास वैभव घिरते नजर आ रहे हैं। उन्हें भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि ये साफ है कि आप विभागीय बैठकों की भी रिकॉर्डिंग करते हैं। ऑफिसियल सेक्रेट एक्ट का इसे उल्लंघन बताया गया है।

अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा का नोटिस में जिक्र
सीनियर अधिकारी की छवि धूमिल करने से लेकर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और नियम के खिलाफ जाने वाला कदम उस ट्वीट को बताया गया। विकास वैभव को 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देते हुए पूछा गया है कि आखिर आपके खिलाफ राज्य सरकार को अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा क्यों नहीं की जाए।
Back to top button