पंजाब में खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने जीत दर्ज की है .बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल चुनाव जीत गई हैं .उन्होंने AAP के मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां को हराया.
पंजाब की खडूर साहिब की पंथक सीट पर ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के नेता अमृतपाल सिंह बड़ी जीत हुई ,अमृतपाल सिंह एक लाख 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहा थे उसे शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) का समर्थन प्राप्त था, जिसका फायदा उसे मिलता नजर आ रहा है. आपको बता दे पंजाब के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के मकसद से महरूम एक्टर संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू ने एक संगठन बनाया था, जिसका नाम वारिस पंजाब दे रखा गया. सितंबर 2022 में दीप सिद्धू की मौत के बाद इस संगठन की जिम्मेदारी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को मिली.