राज्य

PHQ की महिला DSP को इंजीनियर पति ने पीटा..घर में जबरदस्ती घुसा,एफआईआर दर्ज..

भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घर में घुसकर महिला डीएसपी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. उनके साथ किसी और ने नहीं, बल्कि उनके इंजीनियर पति ने ही मारपीट की. इस मामले में डीएसपी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. डीएसपी नेहा पच्चीसिया फिलहाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं.

जानकारी के मुताबिक, उनकी शादी 2019 में कुणाल जोशी हुई थी. जोशी पेशे से इंजीनियर है. नेहा अपने पति से अलग चार इमली इलाके में रह रही हैं. उन्होंने 2 दिन पहले हबीबगंज थाना पुलिस को बताया कि उनके पति उनके घर पर आए और जबरिया घर के अंदर घुस गए. घर में आने को लेकर उनका पति से झगड़ा हुआ. इस बीच पति ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनका सिर दीवार पर टकरा गया. पुलिस ने नेहा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. दूसरी ओर, उनके पति ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चों से मिलने वहां पर पहुंचे थे.

 

Back to top button