नेशनल

BIG BREAKING : एक दिन में देशभर में आए कोरोना के 48,661 नए मामले… मरने वालों की संख्या पहुंची 32 हजार के पार

नई दिल्ली

कोरोना के मामलों की संख्या देशभर में रफ्तार के साथ बढ़ रही है। एक दिन में आने वाले मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को जो आंकड़ें जारी किए हैं, उसके मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48 हजार 661 नए मामले सामने आए और 705 मौतें हुईं हैं।

 

वहीं कुल मामलों पर नजर डालें तो देशभर में कोरोना के कुल मामले 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं। जिसमें 4 लाख 67 हजार 882 सक्रिय मामले हैं, तो वहीं ठीक होने वालों की संख्या 8 लाख 85 हजार 577 पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी से देशभर में मरने वालों की संख्या 32 हजार 063 हो गई है।कोरोना की टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 25 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,62,91,331 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,42,263 सैंपल का टेस्ट 25 जुलाई को ही किया गया।

Back to top button