रायपुर
छत्तीसगढ़ में आज बोरे बासी खाकर श्रम शक्ति का सम्मान किया जा रहा है, मुख्यमंत्री की बोरे बासी खाने की अपील का प्रदेश ही नहीं देश-विदेश में भी असर दिख रहा है.कलेक्टर, एसपी व जनप्रतिनिधि लगातार बोरे बासी खाते तस्वीर सोशल मीडिया मे शेयर कर रहे हैं .
EOW के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने भी आमा के अथान , गोंदली , मही आउ बिजौरी संग बोरे बासी खाकर सेलिब्रेट किया.
@BilaspurDist कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर@saransh84 ने छत्तीसगढ़ी अंदाज में दी #LabourDay2022 की बधाई.उन्होंने कहा #BoreBaasi खाकर छत्तीसगढ़ के अपने श्रमिक भाइयों और बहनों को सम्मान दें,जो इस सुपरफूड का सेवन कर पूरी ताकत और शक्ति के साथ राज्य के विकास के लिए दिन-रात काम करते हैं। pic.twitter.com/OMmx9hmpgK
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 1, 2022
बोरे बासी आमा के अथान
खाके बढाथन सबके मान।।सब ला काम मिलय,सबके मुंह म राहय हांसी,
सब संग सब मिलंय,सब ल पुर जय बासी।।#बोरे_बासी #borebasi #cgmodel pic.twitter.com/GWJ9ydCYUN— Taran Prakash Sinha 🇮🇳 (@SinhaTaran) May 1, 2022