छत्तीसगढ़

फसल को नुकसान की क्षतिपूर्ति वितरण में लाखों की गड़बड़ी, मामला खुलते ही चोरी हुए दस्तावेज… कई अफसरों के दायरे में

महासमुंद,

महासमुंद सामान्य वन मंडल में सब कुछ सामान्य नहीं है। यहां हाथी की आड़ में फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा के वितरण में घोटाला सामने आ रहा है। मामले में पड़ताल के बाद 21 जुलाई को तुमगांव सर्किल के महिला वनरक्षक रूपा चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया गया है। रूपा पर गलत तरीके से फसल क्षतिपूर्ति प्रकरण बनाकर परिजनों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप प्रमाणित हुआ है।

मामले में सिर्फ रूपा ही नहीं और भी कई अफसर संदेह के दायरे में हैं। मामला खुलते ही आश्चर्यजनक ढंग से अति सुरक्षित माने जाने वाले डीएफओ दफ्तर से लगे डिवीजन आफिस से बस्ता की चोरी हो गई। बस्ता चोरी करते हुए एक घुमंतू महिला का सीसीटीवी फुटेज भी है। मामले में एफआईआर दर्ज कराने अब अफसरों के हाथ पांव फूल रहे हैं।वन विभाग के डिवीजन आफिस से चोरी की यह बात गले से उतर नहीं रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दफ्तर का ग्रिल काटकर सम्बंधित प्रकरण का ही दस्ता चोरी होना, चोरी करने आई घुमंतू महिला का इस कार्य को अंजाम देना, कई तरह के सवाल और संदेह को जन्म देता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस प्रकरण में बड़े अफसर अपनी गर्दन बचाने फाइल चोरी की कहानी गढ़ रहे हैं।

Back to top button