रायपुर
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ जिले के ग्राम टांडापारा में वन विभाग द्वारा आयोजित ‘ग्राम वनरोपण महोत्सव‘ में शामिल हुए। खरसिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 2 हेक्टेयर क्षेत्र में 2056 फलदार वृक्ष रोपे गए, जिसे ग्राम वन प्रबंधन समिति की देखरेख में फलोद्यान के रूप में विकसित किया जाएगाइस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा वर्तमान में कोरोना संकट जैसी विषम परिस्थितियां और प्राकृतिक आपदाएं इस ओर इशारा कर रही है कि हम प्रकृति को कुछ वापस लौटाएं। जिससे भावी पीढ़ी को एक बेहतर पर्यावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए हम सबकों मिलकर प्रयास करना चाहिए। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमें अब अपनी व्यवहार में ग्रीनचर्या को शामिल करना चाहिए। उन्होंने इसके लिए आयोजनों एवं कार्यक्रमों में दिए जाने वाले मोमेंटों (स्मृतिचिन्ह) के बदले लोगों के स्वागत सम्मान स्वरूप विभिन्न प्रकार के पौधे भेंट करें, ताकि उसका रोपण उपयुक्त स्थान पर किया जा सके। इससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों में पर्यावरण के संरक्षण तथा उसके संवर्धन की भावना जागृत होगी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राम वन गमन पथ को भी इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है कि आने वाले समय में लोग अपने इस ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ाव महसूस कर सकें इसके लिए वन विभाग के साथ मिलकर वहां राम वन गमन पथ में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।मंत्री पटेल ने इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों को वन विकास के कार्यों की मजदूरी का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मजदूरी की राशि मिलने से जीवन यापन में आसानी होगी। उन्होंने जनपद पंचायत खरसिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को गांव के सभी पात्र परिवारों का उनकी पात्रता के अनुसार राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इसका विशेष रूपस से ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम जोबी में कॉलेज भवन निर्माण की स्वीकृति जानकारी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, सदस्य श्रीमती संतोष राठिया, जनपद अध्यक्ष श्री महेत्तर उरांव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।