बलौदाबाजार
भाटापारा शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंतराज्यीय आरोपी की गिरफ्तारी में अपना अमूल्य योगदान देने वाले 3 आरपीएफ अधिकारी/कर्मचारी को किया गया सम्मानित.
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक हुकुम सिंह एवं विधिचंद बंजारे को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित.अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 01 अंतराज्यीय आरोपी को सर्किट हाउस भाटापारा के पास को किया गया था गिरफ्तार.कार्यवाही में आरोपी से ₹1,88,060 कीमत मूल्य का 18.860 किलोग्राम गांजा एवं 01 मोबाइल किया गया जप्त.
13.01.2025 को जिला बलौदाबाजार-पुलिस टीम द्वारा आरपीएफ भाटापारा एवं रायपुर के अमूल्य सहयोग से सर्किट हाउस भाटापारा में घेराबंदी कर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी जगदीश वर्मा को पकड़ा गया है। इस दौरान आरोपी जगदीश वर्मा एवं उसके पास रखे गए 02 बैग एवं एक ट्रॉली सूटकेस से अलग-अलग पैकेट में भरा हुआ ₹1,88,060 कीमत मूल्य का 18.860 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा एक मोबाइल जप्त किया गया. प्रकरण में थाना भाटापारा शहर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 40/2025 धारा 20B NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
एक अंतराज्यीय अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले आरपीएफ रायपुर एवं भाटापारा के अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 15.01.2025 को पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित* किया गया.
अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी
1. निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला आरपीएफ भाटापारा
2. प्रधान आरक्षक हुकुम सिंह सोलंकी आरपीएफ रायपुर
3. प्रधान आरक्षक विधिचंद बंजारे आरपीएफ रायपुर



