जांजगीर
शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने पहुंची वैन के बाहर तैनात गार्ड को बदमाशों ने गोली मार 60 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये । गार्ड के पैर में गोली लगी है।
वारदात के बाद बदमाश बाइक से मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही जिले में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। जांजगीर के अलावा बिलासपुर जिले में भी पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है।