छत्तीसगढ़

सीएम विष्णुदेव साय के भतीजे की कार एक्सीडेंट..कार क्षतिग्रस्त,चालक को गंभीर चोट..

रायपुर

सीएम विष्णुदेव साय के भतीजे की कार एक्सीडेंट हो गई  घटना जशपुर के बगीचा की है,घना कोहना होने के कारण कार घटना का शिकार हो गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, घटना बगिया सीएम हाउस के पास पु​ल में हुआ है। बताया जा रहा है कि सीएम साय का भतीजा कार से जा रहे थे।

सीएम साय के भतीजे इस हादसे में बाल बाल बच गए। सुबह घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ है। चालक को गंभीर चोट आयी है, जिसका कांसाबेल में उपचार जारी ।

Leave a Reply

Back to top button