रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम रामकृष्ण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ शिविर का अयोजन 22 सितंबर रविवार को रामकृष्ण हॉस्पिटल में आयोजित किया जा रहा है।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया निशुल्क स्वास्थ शिविर में बीस डॉक्टर अपनी निशुल्क सेवा देंगे जिसमे डॉ संदीव दवे ( जनरल सर्जरी विशेषज्ञ) डॉ जावेद अली खान (हृदय रोग विशेषज्ञ) डॉ विनोद आहूजा (कार्डियक सर्जन) डॉ प्रकाश चौधरी (किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉ धीरज प्रेमचंदानी (लीवर विशेषज्ञ) डॉ चेतना रमानी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ साकेत अग्रवाल (पेट रोग विशेषज्ञ) डॉ पंकज धाबलिया ( हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ पवन जैन (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ अजीत शदाणी (एम डी मेडिसिन) डॉ राहुल पाठक (मष्टिक रोग विशेषज्ञ) डॉ उज्जवला वर्मा (स्किन स्पेशलिस्ट) डॉ नवीन खूबचंदानी (प्लास्टिक सर्जन) डॉ निखिल मोतीरामानी ) साथ में सिंधु डॉक्टर फोरम की टीम में डॉ एन डी गजवानी, डॉ किरण माखीजा, डॉ प्रकाश कटारिया, डॉ पवन भावनानी अपनी सेवा देंगे इसके साथ आठ प्रकार की निशुल्क जांच रखी गई है जिसमे (कंप्लीट ब्लड काउंट, शुगर टेस्ट, बीपी टेरर, ईसीजी, टी एस एच टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, बीएमआई, यूरिक एसिड साथ में खान पान पर परामर्श रखा गया है।
इस नंबर पर आप कराए रजिस्ट्रेशन… 9074910000, 9993909451, 9009488526, 7974298356, 9926333624, 07716165656