छत्तीसगढ़

नवा रायपुर BSF 17वीं बटालियन के 6 जवान कोरोना पॉजिटिव.. बीजापुर के बोदली कैंप में CAF के 14 जवान कोरोना संक्रमित..  

रायपुर

 पुलिस और केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शिविरों में कोरोना फैल रही है। नवा रायपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) 17वीं बटालियन के 6 जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बीजापुर के बोदली कैंप में रह रहे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 14 जवान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है ।

 कांकेर जिले के कन्हारगांव कैंप में रह रहे सशस्त्र सीमा बल ससब के पांच जवानों में संक्रमण  होने की पुष्टि हुई ।  सुकमा जिले के तिमेलवाड़ा कैंप में कोबरा 202 यूनिट के 38 जवान पॉजिटिव पाए गए थे।

Back to top button