स्पोर्ट्स

CSK सीईओ ने कर दिया बड़ा खुलासा- चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलेंगे एमएस धोनी, चेन्नई से मिला अद्भुत प्यार

नई दिल्ली
 चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन ने हाल ही में फ्रेंचाइजी में एमएस धोनी के भविष्य को लेकर कई खुलासे किए हैं। विश्वनाथन ने साफ कर दिया है कि धोनी आईपीएल-2025 का हिस्सा बनेंगे। फ्रेंचाइजी ने इस बार उन्हें रिटेन किया है। अब विश्वनाथन ने ये भी साफ कर दिया है कि सीएसके को पांच बार खिताब दिलाने वाले कप्तान धोनी कहां अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलेंगे।

चेन्नई ने इस बार धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है। यानी फ्रेंचाइजी इस बार धोनी को सिर्फ चार करोड़ रुपये देगी। पिछले सीजन के बाद ये बातें उठ रही थीं कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल होगा, लेकिन इस सीजन मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करते हुए इन बातों पर विराम लगा दिया।

धोनी को लेकर सीएसके सीईओ का खुलासा
अंबाती रायडू के साथ एक बातचीत में सीएसके के सीईओ ने एमएस धोनी के आईपीएल फ्यूचर को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने बताया कि धोनी किस मैदान पर अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलेंगे।

धोनी का आखिरी आईपीएल मैच
कासी विश्वनाथन ने एक बातचीत के दौरान कहा कि धोनी कब क्या करेंगे केवल वही जानते हैं। वह आखिरी समय में अपना फैसला बताते हैं, लेकिन मैंने उन्हें एक इंटरव्यू में कहते सुना था कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे।

चेन्नई से मिला अद्भुत प्यार
धोनी का फैंस के प्रति क्या रवैया है यह किसी को बताने की जरुरत नहीं। फैंस धोनी को कितना चाहते हैं ये मैदान पर उस वक्त दिख जाता है जब वह बैटिंग करने के लिए आते हैं। ऐसे में जब भी वह अपना आखिरी मैच खेलेंगे वह मैदान चेन्नई का ही होगा।

टूट सकता है धोनी का सपना
धोनी अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेलना चाहते हैं, लेकिन यदि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंची और वेन्यू चेन्नई का न रहा तो ऐसी स्थिति में उनका आखिरी मैच होम ग्राउंड पर खेलने का सपना टूट सकता है।

Leave a Reply

Back to top button