ज्ञान

15 जनवरी 2022 शनिवार आज का राशिफल..जानिए ज्योतिष मंजरी जायसवाल से मेष, वृषभ, मिथुन ,कर्क. सिंह ,कन्या, तुला ,वृश्चिक, धनु ,मकर, कुंभ और मीन राशि के बारे मे..

मेष राशि के लिए

आज के दिन आपको अपने कार्य में और आसपास के, दोस्तों को लेकर विचार करना होगा जो आपके हितकर नहीं है ।उनसे थोड़ी दूरी बनाकर रखनी होगी।

उपाय के लिए

आज के दिन आप को ठंड से अपने बचाव करके रखनी होगी। आज का शुभ अंक है 9

वृषभ राशि के लिए

आपकी क्षमता देखकर, आपके कार्यों में आसपास के लोग ,चकित रह जाएंगे और बहुत प्रेरणा लेंगे। अपनी उर्जा को बढ़ाने के लिए आप किसी रचनात्मक कार्य में जोड़ सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा।

उपाय के लिए

छोटी कन्याओं को सफेद मीठे का वेट करें ।आज का शुभ अंक है 3

मिथुन राशि के लिए

आज के दिन आपको अपनी क्षमता अनुसार कार्यों को पूर्ण करना होगा, वरना विलंब होने से आपके कार्य खराब हो सकते हैं।

उपाय के लिए

श्री सूक्त का पाठ करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और लक्ष्मी प्राप्ति होगी ।आज का शुभ अंक है 6

कर्क राशि के लिए

आज के दिन आपके योजना तक कार्य करने का समय है। जो भी प्लानिंग इतने दिनों में बना है उसको इंप्लीमेंट करें, किसी से अपनी बनाई हुई योजना के बारे में चर्चा ना करें।

उपाय के लिए

नशे से अपने आप को दूर रखें जो ,कि आपके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति में भी सही नहीं होगा। आपका शुभ रंग है 7

सिंह राशि के लिए

आप जैसे हैं वैसे ही, रहे अपने कार्यों को बहुत ही सोच विचार कर कार्य पूर्ण कर रहे हैं और ऐसे ही चलते रहे। आपके अनुसार हर चीज संतुलित हो रही है।

उपाय के लिए

हनुमान जी की आराधना करें। आपका शुभ अंक है 3

कन्या राशि के लिए

जो भी उलझन आपके घर में या कार्य में, है उससे बैठकर बातचीत करके समझाएं। आपको अपने स्वास्थ्य के लिए ध्यान देना होगा।

उपाय के लिए

मांसाहार का त्याग करें इससे आपका स्वास्थ्य में सुधार आएगा। आज का शुभ अंक है 7

 

तुला राशि के लिए

आप अपने जीवन को बहुत सही तरीके से व्यतीत कर रहे हैं। आपका भाग्य भी हर काम में आपका साथ दे रहा है, अपने स्वास्थ्य और खानपान का भी ध्यान रखें।

उपाय के लिए

हरी बॉटल में जल भर के पीपल के पेड़ में दबाए। आज का शुभ अंक है 7

वृश्चिक राशि के लिए

आपको अपनी अहमियत जताने की आदत है, इससे आपको हर तरफ से अटेंशन मिलता है। जो भी कार्य आप अपने हाथ में लेते हैं ,उससे सही समय में पूर्ण करें। खुद के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

उपाय के लिए

किसी भी प्रकार की भ्रूण हत्या से बचें। स्त्रियों का सम्मान करें। आज का शुभ अंक है 7

धनु राशि के लिए

आपके अच्छे स्वभाव के लिए लोग आप से जोड़ते हैं, और अपने अंतर्मन के बारे में आपसे शेयर करते हैं।

उपाय के लिए

मंदिर में जाकर झंडे का दान करें ।आज का शुभ अंक है 5

मकर राशि के लिए

आज के दिन आप कार्यों की अधिकता से थकान महसूस करेंगे ,शाम के समय थोड़ा अपने साथ खुद के लिए समय निकाल ले और एकांत में मनन करें।

उपाय के लिए

सोनिया काशी के यंत्र पर गुरु यंत्र खुदवा कर अपने मंदिर में रखें और उसका नित्य प्रतिदिन पूजा करें। आज का शुभ अंक है 1

कुंभ राशि के लिए

आप अपना बहुत कीमती समय अन्य कार्यों पर बर्बाद कर रहे हैं, उस पर ध्यान दें। किसी बहुत विद्वान व्यक्ति से आपका वेट हो सकता है।

उपाय के लिए

8 साल से छोटी कन्याओं को सफेद सुगंधित मिष्ठान का भोग भेट करें ।आज का शुभ अंक है8

मीन राशि के लिए

आपके मनोबल में थोड़ी कमी महसूस हो रही है। आपकी पहचान लोगों में बढ़ रही है ,और उसमें भी आपके कार्य सफल होने जा रहे हैं। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें अलार्म होने, तक थकान के इंतजार में ना रहे।

उपाय के लिए

सोने या तांबे का कड़ा धारण करें ।आज का शुभ अंक है 1

****आज का बहुमूल्य उपचार****

पिता का सम्मान करने से आपके सूर्य ग्रह की भी आशीर्वाद मैं तरक्की होती है।

Back to top button