मेष राशि के लिए
आज के दिन आप का आध्यात्मिक कार्य में मन लगेगा । आज के दिन आप अपनी मां के सम्मान में समझौता ना करें। कार्य क्षेत्र में भी अच्छा योगदान रहेगा स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आने की योग्य है।
उपाय के लिए
आज के दिन आप तांबे या सोने की चम्मच में खाना है ।आज का शुभ अंक का है 4
वृषभ राशि के लिए
आज के दिन आप की स्थिति थोड़ी विपरीत रहेगी यात्रा करने से बचे। सावधान रहें चोट लगने की आशंका है।
उपाय के लिए
आप ओम हनुमते नमः का जाप करें ।आज का शुभ अंक है 5
मिथुन राशि के लिए
आज के दिन आप का कार्य अच्छा रहने वाला है। धन प्राप्ति के योग बनते हैं ।स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशानी हो सकती है उधर रोग होने की संभावना बनती है।
उपाय के लिए
आज के दिन किन्नरों को अपमान करने से बचे उनका सम्मान करें। आज का शुभ अंक है 8
कर्क राशि के लिए
आज के दिन आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। उन पर भारी पड़ सकते हैं ।कार्य आपका अच्छा रहेगा धन अर्जित करने की संभावना है ,अगर पैर में चोट है तो उसे नजरअंदाज ना करें।
उपाय के लिए
अपने भाई के प्रति सम्मान रखें और दुर्व्यवहार ना करें इससे ,आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आज का शुभ अंक 5
सिंह राशि के लिए
भावुकता में आकर कोई निर्णय ना ले। कार्यस्थल में भी सफलता प्राप्त होगी ।बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह ना हो।
उपाय के लिए
अपनी छोटी उंगली में चांदी धारण करें आज का शुभ अंक है 9
कन्या राशि के लिए
आज आप ,अपनी मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखिए। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। नए कार्य और जमीन खरीदने की योजना से बचे नुकसान प्राप्त होगा।
उपाय के लिए
गुरु या अपने पिता को पीला रंग का वस्त्र भेंट करें आज का शुभ अंक है 1
तुला राशि के लिए
आज के दिन आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खान-पान समय से खाएं ,जिस अच्छे कार्यों के लिए आप प्रयास कर रहे हैं, उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा।
उपाय के लिए
स्टेशनरी का सामान पढ़ने लिखने के लिए जैसे किताब कारपेट छोटे बच्चों दान को करें इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा आज का शुभ अंक है 7
वृश्चिक राशि के लिए
आज के दिन आप अपने वाणी में नियंत्रण बनाकर रखें ।किसी को ठेस ना पहुंचाएं, आपकी कुटुंब में किसी से आपका मन मोटाव, होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
उपाय के लिए
आप अपने कुलदेवता की प्रतिमा सोने की बनाकर पूजा करें इससे आपका स्वास्थ धन वैभव बढ़ता जाएगा और शुभ अंक है3
धनु राशि के लिए
आज के दिन आपको सत्ता सरकार से मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। व्यापार अच्छा चलेगा रोजगार अच्छा चलेगी अपने करीबी से मनमुटाव होने की संभावना है, उस से बचें।
उपाय के लिए
आज के दिन काली चींटियों को शक्कर और आटे का मिक्स खिलाएं इससे आपका कारोबार अच्छा चलेगा आज का शुभ अंक है 8
मकर राशि के लिए
आज के दिन आपको अपने को क्रोध में नियंत्रण करना है ।व्यापार अच्छा चलेगा, और अपने कार्य को आप पूर्ण करें ।
उपाय के लिए
आज के दिन आप गणपति जी की पूजा करें दुर्वा चढ़ाई।आज का शुभ अंक है 2
कुंभ राशि के लिए
आज के दिन आप शासन सत्ता से ना उलझे। अपने कार्य को अच्छी तरह पूर्ण कर पाएंगे। नए कार्यों की योजना बनाएंगे।
उपाय के लिए
सरसों तेल पीपल के पेड़ में चढ़ाए ।आज के शुभ अंक के 7
मीन राशि के लिए
आज के दिन आपको कोर्ट कचहरी मामले में उलझे ना। आपके सारे कार्य पूर्ण होंगे। आप अपने पिता की तबीयत खराब होने से बच्चे का ध्यान रखें। कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
उपाय के लिए
घर से बाहर जाए तो चक्कर लगा कर जाए आज का शुभ अंक है 3
****आज का बहुमूल्य उपाय***
अगर आपको राहु ग्रह को अपने अनुरूप करना है तो घर के नौकरों का सम्मान करें और उनकी पूर्ति भी करें ऐसा करने से आपके पास धन आने की योजना बढ़ेगी।