क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

ब्रेकिंग: राजधानी मे नाबालिग पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला.. मर्डर के मामले में दो संदेहियों से पूछताछ जारी…

रायपुर

राजधानी रायपुर मे एक नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी है। युवक का नाम राहुल तांड़ी था जो नेहरू नगर टीकरापारा का रहने वाला था। टी आई संजीव मिश्रा ने बताया दो संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की रात 12 से एक बजे के बीच की है। रात में राहुल तांडी अपने घर में सो रहा था, तभी आरोपी आये और उसे उठाकर अपने साथ ले गये थे। इस दौरान  आरोपियों ने नाबालिग पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत टीकरापारा थाने में दर्ज करायी है। शिकायत के बाद दो के संदेहियों को अभिरक्षा में ले कर पूछताछ  की जा रही है।
वहीं घटना को लेकर कहा जा रहा हैं कि मृतक का पहले से आरोपियों के साथ कोई विवाद था और इसी के चलते घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल परिजनों की शिकायत के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है और घटना मे शामिल आरोपियों की खोज की जा रही है।

Back to top button