रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी जांच में एक बड़ा मोड़ आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने इस बहुचर्चित मामले में अपनी विस्तृत जांच पूरी करते हुए 10 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में चालान पेश कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह चालान लगभग 7600 पन्नों का है, जिसमें पूरे घोटाले की रूपरेखा, दस्तावेजी साक्ष्य, गवाहों के बयान और वित्तीय लेन-देन का ब्योरा शामिल है।
कोर्ट में अगली सुनवाई में तय होगी आगे की रणनीति
EOW की विशेष अदालत ने चालान को स्वीकार कर लिया है और अब जल्द ही इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय की जाएगी। इसके बाद अदालत यह तय करेगी कि किन धाराओं के तहत आरोप तय किए जाएंगे और आगे की सुनवाई कब शुरू होगी।
EOW की सख्त निगरानी में जांच
EOW के अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है और कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। एजेंसी ने साफ किया कि यदि आगे किसी भी अधिकारी या व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है तो पूरक चालान (Supplementary Chargesheet) भी पेश किया जाएगा।



