रायपुर। युवा घुड़सवार जितेंद्र वेक और वेदिका शरण ने डिप्टी सीएम अरुण साव से भेंट की। डिप्टी सीएम साव ने पोस्ट कर बताया, खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ भर रहा नई उड़ान शासकीय निवास कार्यालय नवा रायपुर में प्रदेश के युवा घुड़सवार जितेंद्र वेक जी और वेदिका शरण जी से भेंट हुई। इस अवसर पर उन्हें प्रतिष्ठित FEI चिल्ड्रन्स क्लासिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शीर्ष वैश्विक रैंकिंग हासिल करने पर बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ी न केवल राज्य बल्कि विश्व स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, बस्तर नक्सलवाद से मुक्त होकर विकास की राह पर बढ़ चला है यह सफलता केवल खेल की उपलब्धि नहीं है, बल्कि नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से उभरती आशा और सकारात्मक परिवर्तन की जीती जागती मिसाल है।



