छत्तीसगढ़

कारोबारी को गन प्वाइंट पर किया बेहोश, फिर हाथ-पैर बांधकर 86 किलो चांदी लेकर फरार हुए 2 नकाबपोश लुटेरे..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में दीपावली पर्व से पहले सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां दो बदमाशों ने शनिवार तड़के सर्राफा कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने फ्लैट में घुसकर पहले कारोबारी के ऊपर गन तान दिया। इसके बाद उसे बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद बदमाशों ने उसके हाथ-पैर भी बांध दिए । 86 किलो चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए। लुटेरे पहले माले से रस्सी के सहारे उतरकर भागे हैं। इस दौरान शातिर लुटेरे CCTV कैमरे का DVR भी लेकर भाग गए।

1 करोड़ 50 लाख के चांदी लेकर बदमाश फरार

चांदी की  कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख है। वारदात के बाद बदमाश वहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। कारोबारी को जब शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास होश आया, तो उसने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत की। पुलिस ने भी कारोबारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Back to top button