जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज, 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर के दौरे पर हैं। इस खास मौके पर शाह माता दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद दशहरा के मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह जगदलपुर से महतारी वंदन योजना की 20 किस्त जारी करेंगे।अमित शाह शुक्रवार की रात 8:10 बजे रायपुर पहुंचे थे।
जगदलपुर में भारी वाहनों की एंट्री बैन
जगदलपुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर बैन कर दिया गया है। इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों को प्रतिबंधत से छूट है।



