रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025–26 के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्वाध्यायी परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन भराना शुरू कर दिए हैं। यह आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्पष्ट किया है कि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा दिलाने वाले स्वाध्यायी विद्यार्थी जारी की गई तिथियां में केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे।
इसके साथ ही प्रत्येक संस्था को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके विद्यार्थी समय पर फॉर्म भर सकेंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संस्थाओं को भैया निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें। प्राइवेट परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। छात्र-छात्राओं के लिए निर्देश जारी करते हुए मंडल ने कहा है की मान्यता प्राप्त संस्थाओं से प्राइवेट का परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरने हेतु संस्था से संपर्क स्थापित कर परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना सुनिश्चित करें।
ये रही तिथियां
सामान्य शुल्क के साथ:– 1 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक
विलंब शुल्क के साथ:– 1 नवंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक,
विशेष शुल्क के साथ:– 17 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक



