धमतरी। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आ गया है। सीजी वन विभाग भर्ती 2024 के अंतर्गत 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सीधी भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती के तहत धमतरी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के अंतर्गत विभिन्न प्रबंधक पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ वन विभाग ने हाल ही में सीजी वन विभाग भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए जारी किया गया है। इस भर्ती में प्रबंधक पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।