छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सिंचाई विभाग में उपअभियंता सिविल (नियमित) के 382 व उपअभियंता सिविल बैकलाग के 18 पदों पर भर्ती..

 

रायपुर

छत्तीसगढ़ सिंचाई विभाग में उपअभियंता सिविल (नियमित) के 382 व उपअभियंता सिविल बैकलाग के 18 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए व्यापम के माध्यम से 08 अप्रैल को परीक्षा होगी. इसमें शामिल होने आनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

प्रमूख अभियंता, जल संसाघन विभाग, शिवनाथ भवन, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर, जिला-रायपुर (छ.ग.) ने विज्ञापन जारी कर उपअभियंता सिविल (नियमित) के 382 व उपअभियंता सिविल बैकलाग के 18 पदों के लिए व्यापम के माध्यम से भर्ती परीक्षा में शामिल होने आनलाइन आवेदन मंगाया है छत्तीसगढ शासन, जल संसाघन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रयपुर, अटल नगर, जिला-रायपुर का पत्र क्रमांक एफ 01-16/31/स्था. /2020/ दिनांक 02.12.2021 की दी गई अनुमति एवं वित्त विभाग के जावक क्रमांक 741/एफ.सी.एन-31-00032/बजट-2/वित्त /चार/2021 दिनांक 02.12.2021 दवारा दी गई सहमति के आधार पर छत्तीसगढ जल संसाघन विभाग में रिक्त पदों की सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय पात्र उम्मीद्वारों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाईट http//yapam.cgstate-gov.in पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. जारी विज्ञापन में उपअभियंता सिविल (नियमित पद) के 382 पद है इनमें अनारक्षित 161, अजा 46, अजजा 122, अन्य पिछड़ा वर्ग 53 कुल रिक्तियों के वर्गवार संख्या में अनारक्षित महिला 48, अजा 14, अजजा 37, अन्य पिछड़ा वर्ग 16 भूतपूर्व सैनिक अनारक्षित 16, अजा 05, अजजा 12, अन्य पिछड़ा वर्ग 05 पद है। वहीं छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी दिव्यांगों में अनारक्षित 11, अजा 03,अजजा 09 व अन्य पिछड़ा वर्ग 04 पद है. इन पदों के लिए सातवां वेतनमान लेवल-8 बेसिक पे-35400 है।

बैकलाग के भी है 18 पद

उपअभियंता सिविल बैकलाग के 18 पद  है इनमें  अजा 02 अजजा 15 अन्य पिछड़ा वर्ग 01 कुल रिक्तियों के वर्गवार संख्या में भूतपूर्व सैनिक अजा 01  अजजा 05 पद है. वहीं छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी दिव्यांगों में अजा 01 अजजा 03 व अन्य पिछड़ा वर्ग 01 पद है।

 

वेबसाइट पर देखे विस्तृत जानकारी

इन पदों के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा 08 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. विस्तृत विज्ञापन, आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, पाठ्यक्रम, भर्ती प्रक्रिया, नियम एवं शर्ते, परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर आदि संबंधी जानकारी व्यापम के वेबसाईट *http://yapam.cgstate.gov.in*

पर देखे जा सकते है, नियुक्तियां उच्य न्यायालय में दायर याचिका क्रमांक रिट पिटीशन (सी) 591/2012, 592/2012, 593/2012 एवं 594/2012 में न्यायालय द्वारा पारित अंतिम आदेश/निर्णय के अध्याधीन होगी. विज्ञाप्ति पदों की वर्गवार रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।

Back to top button