रायगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो युवतियों सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के हाथ से आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई हैं। सभी के खिलाफ पुलिस पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।जानकारी के अनुसार मामला रायगढ़ के रामपुर इलाके का है। जहां पुलिस को लंबे समय से इलाके में जिस्म फरोसी का काला कारोबार संचालित होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने सीएसपी अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस ने पहले संदिग्ध मकान में प्वाइंटर भेजा और फिर पुष्टि के बाद टीम ने छापामार कार्रवाई की।इस दौरान युवक युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए हैं। पक़ड़ी गई युवतियां जिले के बरमकेला क्षेत्र के हैं जबकि युवक पुसौर के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।