कार्रवाईछत्तीसगढ़रायपुर

बड़ी खबर:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के दामाद के बड़े भाई पर GST TAX चोरी का आरोप..सेंट्रल जीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार,कारोबारियों में खलबली….

रायपुर

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के दामाद के बड़े भाई को केंद्रीय जीएसटी दल ने गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ़्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक अग्रवाल बताया गया है। दीपक अग्रवाल के छोटे भाई रितेश अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के दामाद हैं।
दीपक अग्रवाल के ख़िलाफ़ केंद्रीय जीएसटी टीम लगातार जाँच कर रही थी, खबरें हैं कि उनके विरुद्ध जाँच के बाद निश्चित राशि शासकीय ख़ज़ाने में जमा करने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे ग़लत मानते हुए इंकार कर दिया गया।
इस पूरे मामले के विस्तृत ब्सौरे का इंतज़ार है। बहरहाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के दामाद के बड़े भाई दीपक अग्रवाल केंद्रीय जीएसटी टीम के क़ब्ज़े में हैं। उन्हें गिरफ़्तार किया जा चुका है।

सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक अजय कुमार पांडेय के मार्गदर्शन और महेंद्र कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में की गई है. टिकेंद्र कुमार कृपाल उप निदेशक की अगुआई में टीम ने दोनों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया. इतनी बड़ी टैक्स चोरी पकड़े जाने के बाद अब कारोबारियों के बीच खलबली मची है.

Back to top button