बिलासपुर
शहर की स्टार्टअप बिजनेस वूमेन सायमा खोखर को बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री और ईशा देओल द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया.
बिलासपुर न्यायधानी की स्टार्टअप बिजनेस वूमेन सायमा खोखर द्वारा छत्तीसगढ़ के सैकड़ो युवक और यूवतियों को ट्रेनिंग देकर उनको रोजगार प्रदान कराने में मददगार साबित हुई है.
विगत कई सालों से बिलासपुर में ब्लेस यूनिसेक्स सेलून अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है जिसमें प्रमुखता से स्किन ट्रीटमेंट हेयर ट्रीटमेंट हेयर एक्सटेंशंस माइक्रो ब्लीडिंग मेकअप आदि सेवाएं शहरों में दे रहा है.
नई दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित इरॉस होटल में बिजो बिजनेस अवार्ड और एक्सपो समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में ब्लेस यूनिसेक्स सेलून की संचालिका सायमा खोखर को बेस्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट और ब्लेस यूनिसेक्स सेलून को अवार्ड से सम्मानित किया गया है.