क्राइमछत्तीसगढ़

थाना सिमगा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार..आरोपी से 34,000 कीमत मूल्य का 04.247 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त..

आरोपी को ग्राम दरचुरा में उसके दुकान से अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा गया

बलौदाबाज़ार

बलौदा बाज़ार एस पी विजय अग्रवाल के निर्देश में “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना सिमगा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में ग्राम दरचुरा में अपने दुकान में गांजा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर *दिनांक 14.10.2024 को थाना सिमगा पुलिस टीम द्वारा ग्राम दरचुरा में घेराबंदी कर अपने दुकान में बिक्री करने के लिए अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने वाले एक आरोपी प्रदीप माण्डे को पकड़ा गया है।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी एवं उसके दुकान का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमे आरोपी के दुकान से कुल 04 नग अलग-अलग पैकेट में भरा हुआ* अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले *गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 04.247 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया* जिसे विधिवत जप्त किया गया है। *उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹34,000 है।* कि प्रकरण में थाना सिमगा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 405/2024 धारा 20 B NDPS एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी – प्रदीप माण्डे उम्र 42 साल निवासी ग्राम दरचूरा थाना सिटी कोतवाली

जप्ती- अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 4.247 किलोग्राम कीमती ₹34,000

Leave a Reply

Back to top button