छत्तीसगढ़

शासकीय वाहन ने 2 बाईक सवार को मारी ठोकर..6 लोग घायल..

रायगढ़

शासकीय वाहन की ठोकर से 2 बाईक सवार सहित 6 लोग घायल हुए है.  वह घटना आज दोपहर करीब 1 बजे सारंगढ़ के ग्राम ग्वालिनडीही के पास हुई। दुर्घटना करने वाले वाहन को गांव वालों ने ही रोका, वहां स्थिति अप्रिय होने से पहले पुलिस पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि शासकीय वाहन चालक इतनी लापरवाही से वाहन चला रहा था कि उसने बाईक सवारों को देखने के बाद भी ठोकर मार दी।

सरकारी वाहन बोलेरो जिसका नंबर सीजी 02 7532 है और उसका वाहन चालक का नाम पता नहीं चला है, लेकिन दुर्घटना के बाद गांव वालों ने ही सरकारी वाहन को रोककर नाराजगी व्यक्त की। मौके पर अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो सरकारी वाहन चालक की पिटाई हो सकती थी।

Back to top button