नेशनल

BIG BREAKING : मध्य प्रदेश में कांग्रेस का पतन जारी… अब इस विधायक ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा सीट से विधायक नारायण पटेल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना त्याग-पत्र सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।बता दें कि हाल ही में मध्‍य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के सदस्य संख्या 89 पर पहुंच चुकी है।बीते चार महीनों में कांग्रेस के 24 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। नारायण पटेल के इस्‍तीफे के बाद विधानसभा 27 सीटें रिक्त हो गई हैं जिन पर आने वाले दिनों उपचुनाव होंगे।गौरतलब है कि इससे पहले सिंधिया समर्थक मंत्रियों समेत 22 विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 20 मार्च को कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था और 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिर गई थी। इसके बाद 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

 

Back to top button