मुगेली
छत्तीसगढ़ के मुगेली में ओड़िसा की फर्जी साईं ट्रस्ट कम्पनी के द्वारा कई महिला से १० लाख रूपये की वसूल किये है .कम्पनी के पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है आरोपियों के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया गया है .
मुगेली एसपी डी आर आचाला ने घटना के बारे में बताया की आरोपी छत्तीसगढ़ के कई जिलो में जा जा कर बेबी फूड्स के नाम पर महिलाओं को अपना शिकार बना रहे थे .ओड़िसा की फर्जी कम्पनी साईं ट्रस्ट कंपनी के नाम पर मुगेली जिले के पथरिया तहसील में भी महिला को अपना शिकार बनाया जिसमे कम्पनी में कार्यकर्त्ता बनाने के लिए 15 ०० तक एक महिला से लिया गया बकायदा महिला कार्यकर्त्ता को आई डी कार्ड देने की बात कही गई साथ ही गाव में एक साल तक सर्वे कर शून्य से तीन साल तक के बच्चों को बेबी फूड्स देने की बात कहकर आरोपियों ने सैकड़ो महिलावो से पैसा वसूल कर फरार होने की कोशिसकर रहे थे इस मामले की शिकायत मिलने एसपी ने स्वय जाच पड़ताल करवाया जिसमे फर्जी कंपनी का पता चल गया .
आज मुगेली पुलिस ने फर्जी कम्पनी के पाच आरोपी भरत चौव्हान,निवासी जिला चाम्पा जांजगीर,रोहित चौव्हान,राहुल चौव्हान बिलाईगढ़ ,लक्ष्मी पटेल के साथ दिलीप सोनवानी को हिरासत में लेकर पूछताछकिया गया जिसमे करीब १० लाख रूपये वसूल करने का मामला सामने आया है.आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है .