जांजगीर
जांजगीर जिले के अकलतरा इलाके में जैन मंदिर में हुई चांदी का छत्र मूर्ति और लाखों रुपए चोरी के मामले में पुलिस आरोपी को लगातार सीसीटीवी के जरिए से और आसपास क्षेत्र में ढूंढ रही है लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसपी पारुल माथुर ने इनाम की घोषणा करते हुए चोरो की सूचना देने वाले को 5000 हजार इनाम देने का ऐलान किया है।
अकलतरा नगर में स्थित जैन मंदिर में पुरातन महत्व की भगवान की मूर्ति, 6 किलो का चांदी का छत्र,दानपेटी से 2 लाख रुपये नगदी सहित अन्य कीमती सामान चोर ने 18 दिसंबर की दरमियानी रात पार कर दिया था। इसके बाद से समाज के लोगों में पुलिस और प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। समाज के लोगों ने जांजगीर पहुंचकर कलेक्ट्रेट में अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि पहले जैन समाज के लोग मौन जुलूस निकालाकर जांजगीर पहुंचे थे मगर तब आला अधिकारी नहीं मिले। इसके बाद जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी की। एसपी पारुल माथुर मौके पर पहुंची और प्रतिनिधिमंडल को लेकर कलेक्टर से मिलाने ले गईं। समाज के लोगों के ज्ञापन सौंपने के बाद एसपी ने चोरों का सुराग देने वाले को 5 हजार इनाम देने की घोषणा की है। हालांकि कि इससे भी जैन समाज के लोग संतुष्ट नहीं हैं और शीघ्र जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान की मूर्ति के साथ अन्य सामान की वापसी की मांग कर रहे हैं।