क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी मे ऑनलाइन ऑर्डर कर बटनदार धारदार चाकू मंगाने वाला अपचारी बालक गिरफ्तार.. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी…

 

 

रायपुर

राजधानी रायपुर मे ऑनलाइन ऑर्डर कर बटनदार धारदार चाकू मंगाने वाला अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सायबर सेल की टीम को जानकारी हुई कि राम नगर गुढ़ियारी रायपुर निवासी एक अपचारी बालक द्वारा ऑनलाइन लाईन शाॅपिंग साईट से 02 नग चाकू आर्डर कर मंगाया गया है। जिस पर सायबर सेल की टीम द्वारा अपचारी की पतासाजी किया जाकर पकड़कर, उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 02 नग बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया। अपचारी द्वारा आॅन लाईन शाॅपिंग साईट से बटनदार धारदार चाकू ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाया जाना स्वीकार किया गया। अपचारी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से बटनदार, धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आनलाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से बटनदार, धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रखीं जा रहीं है।

Back to top button