जांजगीर चांपा
लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में नजर आ रहा है। मगर इसकी वजह सांसद नहीं बल्कि उनका कुक है सांसद के कुक ने ऐसी हरकत कर डाली कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला जांजगीर-चांपा जिले का है जहां जांजगीर अकलतरा रोड में स्थित शिवराम कॉलोनी में भाजपा सांसद गुहाराम अजगले का निवास है। यहा दिलीप साहू नाम का एक युवक कुक का काम करता है। आपको बता दें कि सांसद निवास के पास प्राइवेट स्कूल की महिला स्टॉप किराए में रहती है। जहा आज सुबह एक युवती वॉशरूम गई थी, इसी बीच आरोपी दिलीप रोशनदान से युवती का नहाते हुए वीडियो बना रहा था। जिस पर युवती की नजर पड़ गई और उसने तुरंत चीखने चिल्लाने का आवाज निकालते हुए । अपने साथियों को बुलाया। दिलीप को ढूंढते हुए शिक्षिका के साथ ही छत पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक पड़ोस के मकान से नीचे उतर कर भाग रहा था । शिक्षिका के साथियों ने उसका पीछा किया तो वह पड़ोस के मकान में घुस गया और बाहर नहीं निकला। इसे देखते हुए युवती ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी दिलीप साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की और पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सांसद गुहाराम अजगले के यहां कुक का काम करता है । वहीं आरोपी के मोबाइल से कुछ वीडियो भी बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दिलीप साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया । मामले में कोतवाली प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि जांजगीर अकलतरा रोड शिवराम कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि दिलीप साहू नाम का व्यक्ति है जो कि सांसद गुहाराम चलने के यहां कुक का काम करता है। उनके वॉशरूम के रोशनदान से उनकी नहाते हुए वीडियो बना रहा था जिस पर जांच के बाद 354 क 354 ख एवं 509 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड भेज दिया गया।