रायपुर
राम मंदिर निर्माण और राम के नाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा करारा हमला बोला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा तो राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदे की धंधे कर रही है। राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से चंदा मांगने वाले पहले सन 1992 के शिलान्यास से लेकर अब तक के चंदे का हिसाब तो दे पहले।
“भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुओं के लिए क्या किया”
वहीं उन्होंने यह भी पूछा कि भाजपा ने हिंदुओं के लिए क्या किया है। भाजपा अपने आपको हिंदू वादी पार्टी बताती है, तो पहले बताएं कि हिंदू के लिए क्या किया है उन्होंने भाजपा वालों पर तंज कसते हुए कहा, कि क्या किसान हिंदू नहीं है, क्या गरीब मजदूर तबके लोग हिंदू नहीं है, क्या कुम्हार लोहार हिंदू नहीं है, क्या बुनकर हिंदू नहीं है, आखिर इनके लिए भाजपा ने क्या किया है। केंद्र सरकार ने किया क्या?
“राम के सबसे बड़े भक्त तो महात्मा गांधी के”
वहीं उन्होंने राम के नाम को लेकर कहा, कि भाजपा राम के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है। राम के सबसे बड़े भक्त तो महात्मा गांधी थे । जिनके मुख से मरते वक्त भी है राम निकला था। यह क्या राम और राम के विचारों और आदर्शों की बात करेंगे, राम भाजपा की बपौती नहीं, राम के जनमानस के प्रतीक है । राम छत्तीसगढ़ीओं की संस्कृति में है राम जन जन का है।