रायपुर
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं परीक्षा के फार्म भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है। सामान्य शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक फार्म भरे जायेंगे , जबकि विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक फार्म भरे जा सकेंगे। माशिम ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षार्थी तय तारीख तक फार्म भर लें, क्योंकि उसके बाद परीक्षा के फार्म भरने की तारीख नहीं बढ़ायी जायेगी।
आदेश में माशिम के उप सचिव ने लिखा है कि..शैक्षणिक स्तर 2020-2021 हेतु हाईस्कूल/हायरसेकेंडरी/हायर सेकेंडरी व्यावसायिक की मुख्य परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी/अवसर परीक्षा के छात्रा-छात्रों हेतु) परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम दिनांक 15 दिसंबर 2020 निर्धारित की जाती है। स्वाध्यायी एवं अवसर परीक्षा हेतु विलंब शुल्क के साथ दिनांक 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकेंगे। आवेदन पत्र मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर आनलाइन जमा किये जा सकेंगे। शुल्क गत वर्षानुसार ही निर्धारित है। समस्त छात्र-छात्राएं निर्धारित समय सीमा में मुख्य परीक्षा 2020-2021 के लिए आवेदन करें। किसी भी परिस्थिति में निर्धारित तिथि में वृद्धि नहीं की जायेगी।