रायपुर
राजधानी रायपुर में अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे करीब 170 सफाईकर्मी हड़ताल पर बैठ गए हैं सफाईकर्मियों का कहना है कि वे करीब एक माह से ड्यूटी के लिए घर से दूर मंगल भवन में रह रहे हैं, नाश्ता- खाना देने की जिम्मेदारी प्रबंधन की है।लेकिन उसमें गड़बड़ी की जा रही है एक शिफ्ट में 80 लोग काम करते हैं लेकिन खाना सिर्फ 40 लोगों का भेजा जाता है। खाने में भी लेट लतीफी की जाती है दो दिन तो भूखे रहकर भी काम कर चुके हैं, तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
यहां तक कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने उनके संघ के प्रदेश अध्यक्ष को धमका कर बाहर निकाल दिया।अगर अब समस्या का हल नहीं हुआ तो आगे भी हड़ताल जारी रहेगी।।