कोरिया
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वही अब कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ उप जेल में एक जेल प्रहरी के कोरोना पॉजीटिव निकल जाने की वजह से वहां हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि उक्त जेल कर्मी को सर्दी खांसी की शिकायत होने के बाद कोरोना का टेस्ट कराया गया था.जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे उपचार के लिए कोविड-19 सेंटर बैकुंठपुर भेज दिया गया है। वहीं मेडिकल टीम भी जेल परिसर पहुंचकर जेल प्रहरी के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उन्हें क्वारंटाइन करने की तैयारी में लग गई है।