जांजगीर चांपा
जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की को उसकी बुआ का लड़का भगा ले गया । मामले में कार्रवाई करते हुए सरसींवा थाने की पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया।
क्या हुई कार्रवाई :
नाबालिग लड़की को बरामद किया। अपहृता ने अपने इकबालिया बयान में पुलिस अधिकारी को सताया कि आरोपी उसे अपने घर जबरजस्ती भगा कर ले गया था । और बोला तुमसे शादी करूंगा । कह कर नाबालिक लड़की है जानते हुए भी उसके इच्छा के विरुद्ध लगातार बलात्कार कर शारीरिक शोषण किया ।अपहृता के कथन अनुसार आरोपी के विरुद्ध धारा 366 ,376भादंवि 6,4 पॉक्सो एक्ट जोड़ा जाकर आरोपी लक्ष्मण गोड पिता राजू गोड उम्र 22 वर्ष निवासी छिरचुंआ थाना सरसींवा जिला बलौदा- बाजार (छ. ग .) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेज कुमार यादव, साउनि ललित केशकर, आर. मनोज रत्नेश लक्ष्मी कश्यप, कमलेश लहरें, महिला आरक्षक ममता पटेल का विशेष योगदान रहा।