छत्तीसगढ़
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं आज स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 58 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे राजधानी रायपुर से 34 मरीज शामिल है. बता दें कि कल प्रदेश में 306 मरीजों की पहचान की गई थी. और 267 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. गौरतलब है कि प्रदेश में अब कूल 2859 मरीज सक्रिय है.