छत्तीसगढ़

लॉकडाउन हटने की उड़ी अफवाह…बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने किया खंडन… जानें क्या कहा

बिलासपुर 

प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अफवाहें उड़ने लगी है। सोशल मीडिया में एक खबर वायरल हो रही है जिसमें बिलासपुर जिले में लॉकडाउन हटाए जाने की बात कही जा रही है। वायरल मैसेज में लिखा है कि ईद व राखी त्यौहार के मद्देनजर बिलासपुर में व्यापारी वर्ग की मांग पर 31 जुलाई शाम 4 बजे से 4 अगस्त तक लॉक डाउन में पूर्ण छूट रहेगी।बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने इन अफवाहों का खंडन किया है। कलेक्टर ने कहा है कि उन्होंने इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि यदि हालात अनुकूल होते हैं तो निश्चित ही लॉकडाउन हटाया जाएगा, परंतु फिलहाल ऐसी कोई परिस्थितियां नहीं है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम हाउस में तमाम मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में लॉकडाउन को 28 जुलाई के बाद भी जारी रखने पर मंथन चल रही है। करीब 12 बजे से चल रही बैठक में जल्द ही निर्णय हो सकता है।

Back to top button