भिलाई
शहर के सुपेला के लक्ष्मी मार्केट में आज अचानक उस समय हड़कंप मच गई जब एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। पूरे क्षेत्र में घटना से दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की खबर नहीं है बताया जा रहा है कि घटना आज दोपहर करीब 1 बजे की है। सुपेला के लक्ष्मी मार्केट में एक गैस चुल्हे की दुकान में यह दुर्घटना हुई है। आग कैसे लगी यह फिलहाल जांच का विषय है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पहुंच आग को काबू में किया। अच्छी बात यह है कि दुर्घटना में किसी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है।