छत्तीसगढ़

ACB ने बड़ी कार्रवाई की: एक और घूसखोर गिरफ्तार, बिजली विभाग में पदस्थ लोरमी कनिष्ठ अभियंता 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया..

लोरमी। एसीबी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार किया है। अवैध कनेक्शन के एवज में जूनियर इंजीनियर 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने लोरमी बिजली विभाग में ये कार्रवाई की है।

बिजली विभाग में पदस्थ लोरमी कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। प्रार्थी नंदकुमार साहू से अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही न करने के एवज में 50हजार की मांग की गई थी। कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता को बिजली ऑफिस से 300 मीटर दूर किराना दुकान के पास निजी वाहन में रिश्वत लेते पकड़ा गया। एसीबी की टीम अभी भी पूछताछ कर रही है।

2 लाख घूस लेते गिरफ्तार

इससे पहले आज ही  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में PWD (लोक निर्माण विभाग) के कार्यपालन अभियंता (EE) अजय कुमार के सरकारी आवास पर ACB की टीम ने छापेमारी की। PWD के EE ने बिल भुगतान के एवज में पैसों की मांग की थी। सत्यापन के बाद रेड की कार्रवाई की गई। 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।एसीबी की टीम ने अजय कुमार को 2 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार रमेश यादव ने EE अजय कुमार ने बिल भुगतान के एवज में 2 कैश की मांग की थी। इससे परेशान होकर अजय यादव ने EE के खिलाफ ACB से शिकायत की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Back to top button