छत्तीसगढ़

टीआई का गोलीकांड के आरोपी से बातचीत का वीडियों वायरल.. SP ने सोमनी थाना प्रभारी को किया निलंबित..

राजनांदगांव / सोशल मीडिया में टीआई का गोलीकांड के आरोपी खनन माफिया से बातचीत का वीडियों वायरल होने के बाद SP ने सोमनी थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पिछले दिनों राजनांदगांव जिला के ग्राम मोहड़ा में अवैध रेत खनन का विरोध करने पर माफियाओं ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी थी। गोलीकांड की इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गयी थी। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम और अवैध खनन के कारोबार को पुलिस और माइनिंग विभाग का संरक्षण मिलने का गंभीर आरोप लगाया था। पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। लिहाजा पुलिस ने वारदात के बाद आनन फानन में वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी।

घटनाक्रम के बाद सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसमें थानेदार उक्त वारदात के आरोपी से मोबाइल पर बातचीत कर जानकारी साझा कर रहे हैै। राजनांदगांव एसपी ने गोलीकांड के इस मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Back to top button