रायपुर। सूदखोर तोमर के घर कवरेज के दौरान पत्रकारों से बदसलूकी, पत्रकारों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में की गई।
मामला: कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हमला
घटना 12 जून 2025 की शाम लगभग 5:45 बजे की है। पीड़िता गायत्री सिंह, जो कि पत्रकार हैं, अपने सहयोगी कैमरामैन प्रीतेश बंजारे के साथ साईं विला, भाटागांव, रायपुर में स्थित वीरेंद्र सिंह तोमर के घर के बाहर से एक खबर की वीडियो कवरेज कर रही थीं। उसी दौरान एक टैक्सी में सवार होकर तीन लोग संगीता सिंह, प्रभंजन सिंह और शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर मौके पर पहुंचे और पत्रकारों के साथ न सिर्फ अश्लील और जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि उन पर हमला भी कर दिया।
कैमरा और मोबाइल फोन तोड़कर घर के अंदर ले गए
आरोपियों ने न सिर्फ दोनों पत्रकारों को अपशब्द कहे बल्कि उन्हें धक्का-मुक्की कर जमीन पर पटक दिया। कैमरामैन के कैमरा और मोबाइल फोन को तोड़ दिया गया और फिर वे उपकरणों को जबरन अपने घर के अंदर ले गए। इस दौरान बार-बार मीडिया को धमकाया गया और जान से मारने की बात कही गई। घटना के वक्त आरोपियों ने यह भी कहा, “तुम लोकल लोग चोर-चमार हो, हमारे टुकड़ों पर पलते हो। क्या औकात है तुम्हारी।”
वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी भी शामिल
घटना के दौरान आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर भी बाहर निकल आई और उसने भी पत्रकारों के साथ अभद्रता की। पूरे घटनाक्रम के दौरान पीड़िता और उनके सहयोगी को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया।
रिपोर्ट दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने थाना पुरानी बस्ती में जाकर पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 235/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 304(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को 13 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
आरोपीगण के नाम और पते:
संगीता सिंह, पिता स्व. अमरेश बहादुर सिंह, उम्र 46 वर्ष, निवासी प्रेरणा अपार्टमेंट 4, अनुपम इनक्लेव फेस-1, फ्लैट नंबर 6, थाना मेरौली, जिला नई दिल्ली प्रभंजन सिंह, पिता समरजीत सिंह, उम्र 46 वर्ष, निवासी आसमा होम, मकान नंबर 103, थाना कोलार रोड, जिला भोपाल, मध्यप्रदेश शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर, पत्नी वीरेंद्र सिंह तोमर, उम्र 41 वर्ष, निवासी साईं विला, भाटागांव, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़
पुलिस की तत्परता से मामला सुलझा
पुलिस अधिकारियों के त्वरित निर्देश पर काम करते हुए थाना पुरानी बस्ती की टीम ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में तीनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त भौतिक व डिजिटल सबूत मिले हैं, जिससे उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय मीडिया संगठनों में भारी आक्रोश देखा गया है। पत्रकारों पर हमले की यह घटना न सिर्फ प्रेस स्वतंत्रता पर हमला मानी जा रही है बल्कि इसे मीडिया की सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक बताया जा रहा है। पत्रकार संगठनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है और दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील की है।