जशपुर
प्रदेश में वन विभाग के प्रयासों के बाद भी हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जशपुर में एक दंतैल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आने से हाथी की जान चली गई। मामले की सूचना वन विभाग को मिल चुकी है, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रहे है।मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर के तपकरा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी की लाश मिली है। क्षेत्रीय किसान ने फसलों को जानवर नुकसान न पहुंचा सके इसके लिए खेत के मेड़ में करंट बिछा रखा था। इसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। फिलहाल वनविभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे हैं और हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है कि बीते माह जुन में भी बलरामपुर, सूरजपुर, धमतरी और रायगढ़ में हाथियों की एक के बाद एक मौतें हुई थी। सूरजपुर के प्रतापपुर में 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों का शव मिला था। बलरामपुर में अतौरी के जंगल में 11 जून को 1 हाथिनी की मौत हुई थी। धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से 15 जून को एक हाथी के बच्चे की जान गई थी। जबकि रायगढ़ के धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को 2 हाथियों की मौत हो गई थी।