रायपुर
सुकमा जिले में कोरोना के 36 नए मामले आए हैं। सारे संक्रमित सीआरपीएफ के जवान बताए जा रहे हैं। सभी को कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। कलेक्टर चंदनकुमार ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा रायपुर के भाठागांव और चंगोराभांठा इलाके में भी कुछ नए मामले सामने आए हैं, लेकिन यहां संख्या की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। यह क्षेत्र पहले से कंटोनमेंट जोन घोषित है। इस इलाके से कुछ संक्रमितों के बिना सूचना दिए गायब होने की खबरें भी हैं, हालांकि इस संबंध में प्रशासन की तरफ से अधिकृत बयान सामने नहीं आए हैं।