रायपुर,
खाद्य, संस्कृति एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत बालोद जिले के विकासखण्ड गुरूर के ग्राम चिरचारी और मिर्रीटोला में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री भगत दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना होकर दोपहर दो बजे ग्राम चिरचारी पहुंचेगे और वहां के गोठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। अमरजीत भगत चिरचारी से अपरान्ह 3.30 बजे ग्राम मिर्रीटोला पहुंचेगे। वे मिर्रीटाला के गोठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। अमरजीत भगत अपरान्ह 4 बजे मिर्रीटोला से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।