बिलासपुर
शासकीय बिलासा कन्या कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन रसायन शास्त्र विभाग द्वारा “एडवांस इन केमिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग “विषय पर 18 जुलाई को किया गया है।जिसमे मुख्य अतिथि प्रो.जीडी शर्मा कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर,विशिष्ठ अतिथि डॉ. एस. आर.कमलेश अपर संचालक एवं प्राचार्य शासकीय ई.राघवेंद्र राव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर,संरक्षक व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.एस. एल. निराला प्राचार्य शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर, रहे है।इस वेबिनार के आधार वक्ता डॉ. रामेश्वर अधिकारी,कार्यक्रम निर्देशक आर.ई.सी.ए. एस. टी.त्रिभुवन महाविद्यालय काठमांडू ,नेपाल विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. पंकज कोइनकर,एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ ऑप्टिकल साईंस टोकू शिमा विश्वविद्यालय जापान डॉ. मोहम्मद मौउजु ताफिदा ,प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ कैमेस्ट्री एंड बायो- केमेस्ट्री शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा,(यूपी) डॉ. वासुदेव बी.गुरनुले एसोसिएट प्रोफेसर कमला नेहरू कॉलेज नागपुर महराष्ट्र ने वेबिनार विषय पर प्रकाश डाला है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीडी शर्मा ने रसायन का वर्तमान समय मे महत्व व उसकी उपयोगिता के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की है।विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. आर.कमलेश ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि कोरोना कोविड-19 की उत्पत्ति रसायन से होना बताया अर्थात रसायन का जीवन मे बड़ा महत्व है।कार्यक्रम के अध्यक्ष व संरक्षक डॉ. एस. एल. निराला ने अपने उदबोधन में जल व पर्यावरण में रसायन के प्रभाव को बताते हुए इनपर रसायन के कुप्रभाव से होने वाली हानि को इंगित करते हुए कहा कि ऐसे वेबिनार के आयोजन से निश्चित तौर पर विद्यार्थी ही नही वरन समाज भी लाभान्वित होता है।डॉ. रामेश्वर अधिकारी जिन्होंने बायो डिग्रेबल पॉलीमार स्वयं तैयार किया है के विषय मे विस्तृत जानकारी प्रदान की है,प्रो.पंकज कोइनकर टोकू शिमा के वैज्ञानिक ने नैनो ट्यूब बनाने की जापान की एडवांस टेक्नॉलजी लेजर एबीलेशन मैथड पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी,डॉ. मोहम्मद माउ जू ताफ़िदा ने जल प्रदूषण को दूर करने के लिए नई विधि का अविष्कार किया जिसमे मिथाइल ब्लू व मिथाइल रेड डाई का उपयोग बताया है।जल प्रदूषण वर्तमान में ज्वलंत समस्या है जिसका इस विधि से निराकरण संभव है।डॉ. डब्ल्यू. बी.गुरमुळे ने नैनो कम्पोजिट मटेरियल बनाने की विधि उनके गुण व दैनिक जीवन मे इसके ऑक्साइड कम्पोजिट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला है।इस अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार की समन्वयक डॉ. किरण बाजपेयी ने कार्यक्रम मे सहभागी समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा एवं विषयवस्तु की जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. निशा तिवारी ने समस्त अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन डॉ.पुष्पा भंडारी ने किया ।